शिक्षक समस्याओं को लेकर बीईओ को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों ने व्यक्त किया आक्रोश,सौंपा ज्ञापन
इटियाथोक,गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक इकाई के पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर सोमवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र पहुंचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र त्रिपाठी को महानिदेशक स्कूली शिक्षा को संबोधित ज्ञापन सौंपा।पदाधिकारियों ने आनलाइन हाजिरी,डाटा सिम व शिक्षकों के लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की।दिए ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाये। शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाये। चेताया गया कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करते हुए सभी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है, तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष मनोज मिश्र, मंत्री राकेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ल, रामायण मिश्र, संदेश वर्मा, श्रवण वर्मा आदि मौजूद रहे।