बाल श्रम कराने पर चार सेवायोजकों को नोटिस
इटियाथोक कस्बा सहित कई स्थानों पर अभियान चलाकर चार सेवायोजक के विरुद्ध नोटिस जारी की गई
इटियाथोक,गोंडा। जिला प्रशासन के निर्देश पर बाल श्रम निरोधक अभियान चलाया गया।बुधवार को इटियाथोक कस्बा सहित कई स्थानों पर अभियान चलाकर चार सेवायोजक के विरुद्ध नोटिस जारी की गई।मौके पर श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, एएच टीयू यूनिट की संयुक्त टीम मौजूद रही।बता दें, खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जाने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध दो वर्ष तक की सजा या पचास हजार रूपये तक का जुर्माना तथा गैर खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर सेवायोजक को एक माह तक की सजा या दस हजार रूपये तक जुर्माना या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।लोगों से अपील किया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों व किशोरों से काम न लें।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्र, अपराजिता संस्था के जिला समन्वयक विकास जायसवाल, एएच टीयू से प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक राम किशोर प्रसाद, प्रधान आरक्षी गऊ चरण, आरक्षी चंद्रशेखर यादव व महिला आरक्षी अमिता पटेल आदि मौजूद रहे।