Uncategorised
ग्रामीणों का आरोप: लेखपाल व राजस्व निरीक्षक दे रहे गलत रिपोर्ट, नहीं हट पा रहा अतिक्रमण
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की
खरगूपुर,गोंडा। : थाना क्षेत्र के ग्राम चतुर्भुजवा महादेव कला में स्थित पांडव कालीन ध्वंस शिव मंदिर सहित सरकारी रास्ते की भूमि पर गांव के दबंगों का अवैध कब्जा है।मंदिर के व्यवस्थापक अवनीश शुक्ल ने जिलाधिकारी गोंडा से लिखित शिकायत किया तो अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश दिए गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आदेश का अनुपालन पूर्ण रूप से नहीं हुआ।भाग दौड़ किए जाने पर संबंधित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा बार-बार गलत रिपोर्ट दे दिया गया कि उक्त स्थान पर मंदिर नहीं है।आरोप है इससे पहले भी लेखपाल ने आईजी आरएस पर गलत रिपोर्ट लगाकर परे मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया।
श्री शुक्ल ने बताया कि शिव मंदिर पर आगामी 02 से 08 फरवरी तक सात दिवसीय शिव महापुराण अमृत कथा का आयोजन जन सहयोग से हो रहा है। जिसकी कलश यात्रा 01 फरवरी को पौराणिक पृथ्वी नाथ मंदिर से चतुर्भुजी मंदिर तक निकलेगी।आयोजित कथा में स्थानीय लोगों सहित दूर दराज क्षेत्र से भक्तजन, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसकी व्यवस्था के लिए मंदिर की जमीन सहित आसपास की कुछ सरकारी जमीनों की आवश्यकता है।
जिस पर गांव के कुछ भू-माफियाओं ने वर्षों से कब्जा कर रखा है और इन लोगों ने मंदिर परिसर की तरफ अपना शौचालय इत्यादि भी बना रखा है। इसी क्रम में रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा कर शीघ्र ही अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।