दबदबा है दबदबा रहेगा! दबदबा तो भगवान ने दे रखा है”
भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू का सांसद के हजारों समर्थकों ने किया स्वागत
“दबदबा है दबदबा रहेगा! दबदबा तो भगवान ने दे रखा है” उक्त स्लोगन लगी सैकड़ो गाडिय़ों का काफिला शनिवार को जनपद की सीमा पर मौजूद दुर्गागंज गांव (सरयू पुल) पर पंहुचा। जहां कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू का सांसद के हजारों समर्थकों और ग्राम प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव ने 51 किलो माला का माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। कुश्ती संघ के वर्तमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह जो कि कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के करीबी है संघ का चुनाव जीतने के बाद प्रथम बार गोंडा आगमन की जानकारी जब लोगों को मिली तो क्षेत्रीय प्रधान और हजारों की संख्या में समर्थक सांसद के आगमन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए नवाबगंज क्षेत्र के अयोध्या-गोंडा की सीमा पर स्थित दुर्गागंज गांव के प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव सुबह से ही अपने गांव व क्षेत्र के लोगों के साथ सांसद के काफिले का इंतजार करते नजर आये। सांसद का काफिला जैसे ही सरयू नदी का पुल पार कर गांव की सीमा पर आया वहां पर पहले से ही मौजूद विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों और समर्थकों ने सांसद और कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत सांसद ने ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव का परिचय कुश्ती संघ अध्यक्ष से करवाया और स्वागत के धन्यवाद दिया। सांसद के काफिले का दुर्गागंज गांव के विभिन्न स्थानों के साथ खजुरीया मोड, कटराभोगचंद, कटरा शिवदयालगंज तिराहे, बालापुर,तुरकौली, कनकपुर,कस्बे के कटी तिराहे सहित विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत समर्थकों द्वारा किया गया है। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नवाबगंज डा सत्येंद्र सिंह, सोनू सिंह, पिंकल सिंह, प्रधान हरनाम सिंह, कृष्ण लाल यादव, रिशू श्रीवास्तव,ऋषभ सिंह, विपिन सिह, रंजीत, गिरधारी, पप्पू सागर, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता अवधेश सिंह, राकेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव, पूर्व प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह, विपुल सिंह, राजन यादव, संजय गुप्ता, नरेन्द्र मोदनवाल उर्फ लाला सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।