राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामराज की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इटियाथोक,गोंडा। अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को इटियाथोक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मौजूद रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामराज की अगुवाई में शिक्षकों द्वारा पदोन्नति में रिक्त सीटों के सापेक्ष अपलोड सूची के संबंध में अनुरोध किया गया कि पदोन्नति छोड़ने वालों के बाद जो सीट रिक्त होंगी उसमे 1560 के बाद जिस भी बैच का पदोन्नति सम्भव हो सके उसका पदोन्नति किया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य द्वारा आश्वस्त कराया गया, कि आगे बात करके जो सीट खाली रहेगी उस पर भी पदोन्नति करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर संगठन मंत्री सत्यप्रकाश,मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा,उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ल,संयुक्त मंत्री शब्बीर अली, कृष्णदेव यादव,अमित मिश्र, जितेंद्र प्रकाश मौर्य,रवि ओझा सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहीं।