Uncategorised
“मेरी मातृ भाषा मे मेरा हस्ताक्षर ” कैंपेन का हुआ आयोजन……….
इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में हुआ कार्यक्रम
इटियाथोक,गोंडा। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में सोमवार को भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम के तहत महान राष्ट्रवादी तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती जी का जन्मदिन ‘बहुभाषी उत्सव’ के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती के जीवनी से परिचित कराया गया। शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने कहा,हिंदी हमारी मातृभाषा है, यह सभी भारतीय को एक सूत्र मे पिरोती है इस अवसर पर ‘मेरी मातृ भाषा में मेरा हस्ताक्षर ‘कैंपेन चलाया गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय भाषा व मातृ भाषा को सुदृढ एवं समृद्धि बनाना है। मौके पर हरिनारायण मिश्र,पराना देवी,अनीता तिवारी,शकुंतला, शिखा सहित अभिभावक मौजूद रहे।