अवैध रूप से बालू लदे ट्रक को किया जब्त,चार के खिलाफ मुकदमा
खनन निरीक्षक की शिकायत पर ट्रक चालक समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज
इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रक जब्त किया है।खनन अधिकारी के बयान पर गाड़ी के मालिक व चालक सहित चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।गाड़ी मालिक श्रीनिवास तिवारी व चालक सेवक दास कोतवाली देहात जनपद गोंडा के रहने वाले हैं।वहीं दो अन्य आरोपी हृदय राम और पप्पू यादव का पता अज्ञात बताया जा रहा है।इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया,कि खनन निरीक्षक विवेक कुमार की सूचना पर थाना क्षेत्र के नरौरा-भर्रा पुर गांव से अवैध बालू भरा ट्रक जप्त किया गया है।पुलिस के अनुसार गाड़ी के चालक से चालान की प्रति मांगी गई।लेकिन चालक द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजात जांच पड़ताल के दौरान अनुचित पाए गए।उसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने पर ले आई।चालक सेवक दास पुत्र धनीराम ने पूछताछ के दौरान बताया,कि ट्रक संख्या यूपी 43 टी -7955 पर साधारण बालू लाद कर अयोध्या फैजाबाद जनपद से आया है।फिलहाल,पुलिस बालू के इस अवैध खेल की पड़ताल में जुट गई है।इसके पीछे काम कर रहे लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।