Uncategorised
नानाजी देशमुख को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्र निर्माण में खुद को किया समर्पित
भारत रत्न नानाजी देशमुख तथा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

इटियाथोक,गोंडा। जयप्रभा ग्राम स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने बुधवार को भारतरत्न नाना जी देशमुख तथा जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। संस्थान के सचिव श्री तिवारी ने नानाजी एवं जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,कि उन्होंने लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया।उन्हें हमेशा लोकतांत्रिक आदर्शों के पथ प्रदर्शक के रूप में याद किया जाएगा।ग्रामीण भारत और कृषि की उनकी समृद्ध समझ उनके कार्यों में परिलक्षित होती है।वे एक उत्कृष्ट विचारक भी थे।’
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।डॉक्टर विंध्यवासिनी वर्मा, नंदू प्रसाद,वेद प्रकाश पांडे, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, विनय कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार मिश्र,राकेश कुमार पाण्डेय सहित संस्थान के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
