इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के गांव निरंजन नगर में शुक्रवार आधी रात को एक घर में हुए विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके कारण घर में रखा नकदी समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी होने पर स्वजन ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग बुझा पाते, तब तक घर का सामान पूरी तरह जल गया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव पंचायत बेलभरिया के मजरा गांव निरंजन नगर निवासी राम केवल तिवारी का पक्का मकान है।बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे अचानक घर में धुआं फैला तब परिवार के लोग जागे। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो भयंकर आग लगी हुई थी। परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक कमरे में रखा समस्त घरेलू सामान जल चुका था।मकान स्वामी के मुताबिक आग विद्युत शार्ट सर्किट के कारण लगी है, उसके घर में रखा नकदी, अनाज, कपड़े, साइकिल, बर्तन यहां तक की खिड़की दरवाजे भी जलकर खाक हो गए।हल्का लेखपाल मैनुद्दीन का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है।