किराने की दुकान को चोर ने बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
दुकानदार के मुताबिक कैश काउंटर से 90 हजार रुपए की चोरी
इटियाथोक,गोंडा। शनिवार की रात किराने की दुकान से एक हैरतअंगेज चोरी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दुकान के शटर का ताला तोड़ कर भीतर दाखिल हुई महिला चोर ने कैश काउंटर से नब्बे हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित ने मामले की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दी है।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव हरैया झूमन निवासी विनोद कुमार गुप्ता की बाबागंज मार्ग पर किराना स्टोर है।शनिवार शाम को वह दुकान बंद कर पड़ोस में स्थित अपने घर गए थे।इसी बीच देर रात दुकान में एक महिला आ गई। जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार,महिला ने गल्ले में रखा नब्बे हजार रुपया चुराकर फरार हो गई।
सुबह पहुंचा दुकानदार तो उड़े होश
रविवार की सुबह जब विनोद को मामले की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।चोरी की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। चोर की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वरिष्ठ उप निरीक्षक बब्बन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।