स्पेल बी प्रतियोगिता में अनुराग प्रथम और राशिद द्वितीय
इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में स्पेल बी प्रतियोगिता
इटियाथोक,गोंडा।कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में मंगलवार को स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों मे भाषा संबंधी कौशल के विकास के लिए बेसिक शिक्षा के स्कूलों मे यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें बीस शब्दों का श्रुतलेख तथा स्पेल बी के अंतर्गत दस शब्दों का फिल इन दी ब्लैंकस् की प्रतियोगिता कराई गई।जिसका उद्देश्य लेखन में शुद्धता और लेख कार्य मे गति के कौशल के विकास को प्रोत्साहित करना है।प्रतियोगिता में अनुराग प्रथम , राशिद द्वितीय, नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया। शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालयों मे कक्षा तीन से पांच,उच्च प्राथमिक में कक्षा छह से आठ व कंपोजिट विद्यालयों मे कक्षा तीन से आठ तक आयोजित की गई।विजयी प्रतिभागियों में से विकासखंड के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों से एक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों से एक व कंपोजिट विद्यालयों से दो बच्चों के नाम चयनित करके बीआरसी पर भेजा जाएगा। उसके बाद ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और फिर चयनित छात्रों की जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी।आयोजन दुर्गा प्रसाद गुप्त के देख-रेख मे संपन्न हुई।विनोद कुमार,नसीम अंसारी, हरिनारायण मिश्र सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।