इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र के गांव सिसई बहलोलपुर में तेंदुए जैसा कोई जानवर दिखाई पड़ने से लोग डर के साए में हैं।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम लगातार दो दिनों से गांव में कांबिंग कर रही है लेकिन जानवर का कोई पता नहीं चल सका है।
बताया जाता है कि गांव निवासी किसान इसराइल मंगलवार की रात खेत में फसल की रखवाली करने के लिए जा रहे थे।तभी अज्ञात जानवर ने उसे दौड़ा लिया।शोर मचाने पर कई ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों का शोरगुल सुनकर जानवर झाड़ियों की तरफ भाग गया।ग्राम प्रधान सुरेंद्र तिवारी ने बताया,कि गांव में कुछ कुत्ते भी जख्मी हालत में देखे गए हैं जिससे आशंका और गहरी हो गई है।गांव वालों को खेतों में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।मामले में वन क्षेत्राधिकारी बका उल्ला खां ने बताया कि तेंदुए की अफवाह सुनी गई है लेकिन मामला फिशिंग कैट का है।