गुरुद्वारा के निर्माणाधीन भूमि की दीवार तोड़ी, आक्रोश
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
इटियाथोक,गोंडा। कस्बे में निर्माणाधीन गुरुद्वारे की दीवार तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है।इसको लेकर सिख समाज ने नाराजगी जताते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। इटियाथोक बाजार निवासी सरदार परमजीत सिंह ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है, कि बाजार में मौजूद गुरुद्वारा के भूमि की दीवार को कुछ लोगों द्वारा तोड़कर जबरिया कब्जा करने का प्रयास किया गया है।उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में लालजी व रामजी सहित दो अज्ञात व्यक्तियों पर चारदीवारी की नवइयत् बिगाड़ कर उक्त भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।उन्होंने लिखित शिकायत पत्र में कहा है, कि इस घटना से सिख समाज के लोग आहत हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा को जांच कर सभी दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी व प्रतिष्ठित व्यापारी सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा है यदि दो दिवस के भीतर सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।