Uncategorised

 गहमा गहमी के बीच संपन्न हुई प्रधान संघ की समीक्षा बैठक

आक्रोशित ग्राम प्रधान रहे लामबंद

 

इटियाथोक,गोंडा। प्रधान संघ व सचिवों की समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ।यहां पर कुछ मामलों को लेकर सचिव और प्रधान आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय स्थित कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।मंगलवार दोपहर इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय के सभागार में ग्राम प्रधान/ सचिव की बैठक खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा व प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में शुरू हुई।बैठक शुरु होते ही ग्राम प्रधानों ने सचिवों पर विकास कार्यों को लटकाए रहने का आरोप लगाया। संबंधित सचिव ने इस बात को खारिज करते हुए बैठक का बहिष्कार कर वहां से चले गए।इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान हंगामा करने लगे।थोड़ी देर में ही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज मौके पर पहुंचे।उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को खत्म कराया।खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने बताया,कि दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी जिसे सुलझा लिया गया है।इस अवसर पर एडीओ पंचायत परमात्मा दीन, सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नजमुल इस्लाम, ज्योति चंद्र तिवारी,पंकज सिंह, इबरार खां,आरिफ खान,ओमप्रकाश तिवारी,सरताज अहमद, हदीस उल्ला,दीप नारायण तिवारी, ध्रुव नारायण तिवारी,राजकुमार वर्मा, अमरेश कुमार तिवारी,चंद्रशेखर तिवारी सहित कई अन्य ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}