लोकायुक्त से शिकायत के बाद पूरे महा पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच शुरू
लोकायुक्त से शिकायत मामले में जांच शुरू
इटियाथोक,गोंडा।ग्राम पंचायत पूरे महा में भ्रष्टाचार मामले की लोकायुक्त से की गई शिकायत की जांच शुरू हो गई है।जांच के निर्देश के बाद उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से संबंधित ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की पूरी रिपोर्ट व पत्रावली तलब की है।जिससे लोकायुक्त को रिपोर्ट भेजी जा सके। इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे महा में सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए गांव के शुक्ला प्रसाद शुक्ल ने लोकायुक्त में मामला दर्ज कराया था।जिसमें आरोप है, कि बिना काम कराए ही लाखों के बजट का चूना लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने साक्ष्य के तौर पर निकाले गए बजट का ब्योरा भी दिया है।बता दें, शिकायतकर्ता ने मुख्य रूप से बारह बिंदुओं पर आधारित शिकायत लोकायुक्त से गत दिनों की थी।पहले बिंदु में कहा गया है,कि गांव में लोकनाथ के घर से भाई लाल के घर तक इंटरलॉकिंग का काम दिखा कर एक लाख 49 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए, दूसरे बिंदु में कहा गया कि प्रेमा के घर से दयाराम के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य दिखाकर एक लाख 38 हजार 600 रुपये निकाले, तीसरे बिंदु में कहा गया, कि दो लाख 17 हजार 390 रुपये निकाले गए, चौथे बिंद में कहा गया,कि दो लाख 95 हजार 136 रुपए निकाला गया आदि। इसी तरह खड़ंजा के नाम पर एक लाख 35 हजार रुपये, दूसरे कार्य पर दो लाख 95 हजार 136 रुपए निकाला गया है।आरोप है, इन पर कोई कार्य नहीं हुआ है। इसी तरह हैंडपंप मरम्मत समेत कई कार्यों पर लाखों का बजट साल 2022 में ही निकाले जाने की शिकायत लोकायुक्त से दर्ज हुई है।इस पर डीएम ने एसडीएम सदर वीके सिंह से रिपोर्ट मांगी है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा का कहना है,कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।जो पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।वहीं पंचायत सचिव को अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।