देश
जिला महिला अस्पताल में प्रसूता प्रकरण में चार दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाई नही
फिर वही रटा रटाया जवाब जांच के आदेश दिए गए है,रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाई

जिला महिला अस्पताल में प्रसूता प्रकरण में चार दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाई नही
फिर वही रटा रटाया जवाब जांच के आदेश दिए गए है,रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाई
fb.watch/mv2Bpw3d7p/?mibextid=b06tZ0
बताते चले 4 दिन पूर्व जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता को स्टेचर न मिलने के कारण घण्टो प्रसूता को इंतजार करना पड़ा इसी बीच प्रसूता ने जमीन पर बच्चे को जन्म दे दिया,इस घोर लापरवाही,और नर्स से जानकारी करने पर ,दुर्व्यवहार पूर्वक बात करने के प्रकरण जिलाधिकारी और एड हेल्थ द्वारा जांच कराकर कार्यवाई के प्रकरण में चार दिनों के बाद भी कोई कर्यवाई नही की गई।