Uncategorised
आशाओं के पहले बैच का प्रशिक्षण हुआ पूरा
शुक्रवार को दूसरे बैच का होगा प्रशिक्षण, सीएचसी अधीक्षक

इटियाथोक,गोंडा। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को पूरा हो गया है।इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार के अनुसार, पहले चरण में क्षेत्र की 85 आशाओं को प्रशिक्षित किया गया। गुरुवार को प्रशिक्षक द्वारा आशाओं को किट का वितरण किया गया।जिसके जरिए वे अपने काम को आसानी से पूरा कर सकें। 10 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत आशाओं को प्रथम चरण का प्रशिक्षण इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किया गया था।इसमें बीसीपीएम दिनेश चौरसिया व मलेरिया इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र मिश्र ने प्रशिक्षण दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है।
