परम्परा से हट कर शांति पूर्ण ढंग से सतई का जलूस हुआ सम्पन्न,दो वर्षों से तोड़ी जा रही परम्परा
जिला एंव पुलिस प्रशासन जलूस को ले रहा हल्के में,गम्भीर परिणाम पड़ सकते है भुगतने
परम्परा से हट कर शांति पूर्ण ढंग से सतई का जलूस हुआ सम्पन्न,दो वर्षों से तोड़ी जा रही परम्परा
जिला एंव पुलिस प्रशासन जलूस को ले रहा हल्के में,गम्भीर परिणाम पड़ सकते है भुगतने
गोण्डा,जिला मुख्यालय पर एक मात्र ऐसा स्थल नूरामल मंदिर है जिसके सामने से शांति पूर्ण ढंग से जलूस ले जाने के लिये प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहता है। इसके बावजूद पिछले वर्ष और इस वर्ष सतई का जलूस परम्परा से हट कर मंदिर के सामने से रात्रि आठ बजे के आस पास निकाला गया।जबकि पिछले वर्षों में जलूस शाम पांच बजे के आस पास दिन के उजाले में पास हो जाता था।जलूस के दिन नगर परिषद द्वारा मंदिर के पास लाइट प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था जनरेटर के साथ रखता था लेकिन इस बार नही रहा ऐसा कुछ लोगो ने बताया।पुलिस प्रशासन भी इस बार पिछले वर्षों की तरह सक्रिय नही दिखी केवल खानापूर्ति करती रही।प्रशासन जलूस को गम्भीरता से ले और दिन के उजाले में मंदिर के सामने से जलूस पास कराए,ऐसा आम जनमानस का मानना है।