शांति पूर्वक निकाला गया सातवी का जुलूस
गोण्डा। शहर के विभन्न क्षेत्रों से सातवी आलम का जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। मोहर्रम का सातवी का जुलूस इमामबाड़ा से सुबह सात बजे बुधवार के दिन या हुसैन के नारों के साथ जमकर बाजा बजाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सो से निकाला गया।सातवी के जुलूस में युवाओ और बच्चों की भीड़ खूब रही। सातवी आलम का जुलूस इमामबाड़ा से होते हुए फैजाबाद रोड़, मो अहिरान, नूर नगर, तोप खाना, साई तकिया, तोप खाना, शास्त्री नगर, चौक बाजार, भारत मिलाप चौराहा ,महाराज गंज से होते हुए देर रात्रि को बडगांव पुलिस चौकी से सीधा कर्बला पहुँचा। सातवी के जुलूस में आलम में महिलाओं और बच्चों ने अस्था रखते हुए फूल माला और पैसा बांध कर मनोकामना की पूर्ति के लिए कामना किया। बडगांव क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से सातवी आलम का जुलूस निकाला गया। नूरामल मंदिर के पास से होते हुए कर्बला पहुँचा। सातवी के जुलूस को देखते हुए जगह जगह पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। डोंन कैमरे से इन की निगरानी की जा रही थी। अगर कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार का गड़बड़ी करता तो पुलिस उस को तुरंत गिरफ्तार कर लेती।