Uncategorised
होनहार ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान
मेधावी ने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया

इटियाथोक,गोंडा। मंगलवार को नेट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया। इटियाथोक कस्बे के होनहार नीरज पांडे भी अपने पिता कृष्ण जीवन पांडे और मां कमलेश पांडे का सपना पूरा करने के लिए नेट परीक्षा को पास किया है।इन्होंने ऑल इंडिया 06 वां स्थान हासिल किया है।प्रतिभागी ने नेट की परीक्षा में सफल होकर परिवार, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।मेधावी ने अपने माता-पिता गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया है।नीरज पांडे ने बताया,कि नेट परीक्षा में 300 में से 190 अंक हासिल हुए हैं।इस सफलता को लेकर प्रतिभागी के गुरुजनों व परिजनों में खुशी का माहौल है और मित्रों तथा रिश्तेदारों की ओर से बधाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है।