ब्लाक प्रमुख ने पौधरोपण के जरिए दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
पौध रोपित कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया
इटियाथोक,गोंडा। वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत शनिवार को जगह-जगह पौधे लगाए गए।जनप्रतिनिधि, अधिकारियों,शिक्षकों व समाजसेवियों ने समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।साथ ही लोगों को पौधा लगाकर नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।”वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय के परिसर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने पौधरोपण किया।मौके पर खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन मौजूद रहे।खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने की लोगों से अपील किया।उन्होंने कहा,कि दैनिक जीवन में पर्यावरण का अद्वितीय योगदान है।साथ ही पर्यावरण का महत्व,आवश्यकता,विकास वृद्धि व संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कहा कि प्रत्येक परिवार को कम से कम पांच फलदार पौधे अवश्य लगाना चाहिए।सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक सुखी भविष्य का आनंद लेने के लिए लोगों को अपने आसपास को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए।