ढेमवा घाट का पुल बना सफेद हाथी,एक वर्ष से आवागमन बन्द
घाघरा में एक वर्ष पूर्व समा गया था हाइवे का पुल और सड़क,हाइवे पर वाहनो का आवागमन एक वर्ष से बन्द
घाघरा में एक वर्ष पूर्व समा गया था हाइवे का पुल और सड़क,हाइवे पर वाहनो का आवागमन एक वर्ष से बन्द
ढेमवा घाट का पुल बना सफेद हाथी,एक वर्ष से आवागमन बन्द
fb.watch/lJgrFnn6a3/?mibextid=ZbWKwL
गोंडा जनपद के नवाबगंज से अयोध्या स्थित सोहावल होकर लखनऊ को जाने वाला ढेमवा घाट हाईवे पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान कई जगह सड़क नदी की धारा में विलीन हो गई थी, जो अब तक निर्मित न होने के कारण,करोड़ों रुपए के लागत से बने ढेमवा घाट का पुल और हाईवे सफेद हाथी बना हुआ है।बताते चलें नवाबगंज से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ढेमवा घाट का पुल सपा सरकार में निर्मित किया गया था, जो पिछले वर्ष घाघरा नदी के धारा में सड़क कई जगह नदी में समा गई,ढेमवा घाट पुलिस चौकी के पास बीच सड़क पर स्थित एक पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद इस हाईवे पर चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन पूरी तरह से बंद है।नदी के सूखने पर सड़क के नीचे से दो पहिया वाहन और पैदल यात्री भले ही ढेमवा घाट के पुल से होकर सोहावल तक जाते हैं और फिर वहां से लखनऊ के लिए उनका राह आसान और शॉर्टकट हो जाता है। लेकिन इस सड़क पर न तो विधायक का ध्यान है न सांसद का और न ही सरकार का ध्यान है। जबकि पुल से मात्र 10 किलोमीटर दूरी पर ही कैसरगंज लोकसभा के सांसद का आवास है जो सांसद के गांव के बगल से यह हाईवे निकलता है इसके बावजूद एक वर्ष से ये हाईवे बंद है।