अनियंत्रित पिकप पेड़ से टकराई,तीन की हुई मौत एक घायल
तीनो मृतकों की हुई शिनाख्त,परिजनों को किया गया सूचित

गोण्डा।करनैलगंज -हुजूरपुर मार्ग स्थित दत्तनगर के पास पिकप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,जिसमे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया,जहां डाक्टर तीनो को मृत घोषित कर दिया। तीनो मृतकों की शिनाख्त विश्वनाथ गुप्ता (50) निवासी सदर बाजार करनैलगंज,जगदीश (49) निवासी असरना थाना कटरा बाजार तथा जब्बार (48) निवासी बाबूपुरवा के रूप में हुई है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही एस आई अंकित सिंह,कस्बा इंचार्ज आशीष वर्मा तथा कांस्टेबल आलोक कुमार,ललित कुमार द्वारा आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल भभुवा निवासी राजीव मिश्रा 30 वर्ष की हालत गम्भीर होने पर इलाज हेतु गोण्डा लाया गया है ।
मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है सभी के परिजन अस्पताल पहुच गए है।तीनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।