इटियाथोक,गोंडा। धरा का पौधों से श्रृंगार करने के लिए वन विभाग शिद्दत से जुट गया है।इस वर्ष हरियाली के लिए वन विभाग की नर्सरी में करीब 20 प्रजाति के 10 लाख 13 हजार पौध तैयार है।शिवगढ़, परास खाल स्थित नर्सरी में पौधे लगाने के लिए लहलहा रहे हैं।पौधारोपण अभियान के तहत वन विभाग अन्य विभागों एवं ग्राम पंचायतों को पौधे उपलब्ध कराएगा।
कुआनां रेंज के दुलहिन पुर जंगल स्थित दो हेक्टेयर जमीन में सात लाख पौध, परास खाल स्थित नर्सरी में एक हेक्टेयर जमीन में तीन लाख 13 हजार पौध तैयार की गई हैं।वन दरोगा सुभाष यादव ने बताया,कि ग्राम्य विकास, लोकनिर्माण, शिक्षा, सिंचाई, उद्यान, कृषि सहित अन्य विभाग भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कराएंगे।
*नर्सरी में तैयार हैं ये पौधे*
नर्सरी में जहां औषधीय पौधों के रूप में जामुन,कंजी,नींबू, नीम, सहजन, आंवला आदि प्रजातियों के पौधे हैं।वहीं आम,पीपल, असना, शीशम, चिलबिल,अर्जुन,अमलतास,बरगद,अशोक,महुआ, अमरूद समेत 20 प्रजातियों के पौधे हैं।
*मांग के हिसाब से मिलेंगे पौधे*
सड़क के किनारों खाली पड़ी सरकारी जमीन व ग्राम समाज की जमीन पर पौधे रोपे जाएंगे। ग्रामसभा के मांगपत्र के हिसाब से पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा वृहद पौधरोपण के लिए किसानों को उनकी मांग व भौगोलिक स्थिति के हिसाब से सागौन, जामुन, अर्जुन समेत अन्य पौधे वितरित किए जाएंगे।
*जिम्मेदार के बोल*
क्षेत्रीय वनाधिकारी बका उल्ला खान का कहना है, कि पौधों की नर्सरी तैयार है। इस बार भी लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाए जाएंगे। इसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है।गर्मी में पौधे स्वस्थ बने रहें, इसके लिए पानी व खाद की उपलब्धता के साथ निरंतर देखभाल की जा रही हैं।