अरगा पार्वती झील के नाम अरगा ब्रांड का हुआ विमोचन
जिले के महिला समूहों के उत्पाद को अरगा ब्रांड के नाम से देश के कोने कोने में भेजा जाएगा
https://fb.watch/lc0j7DEMIV/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।एक मैरेज हाल में जिला प्रशासन द्वारा अरगा ब्रांड का विमोचन और प्रदर्शनी का आयोजन
किया गया,जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार श्रम सेवायोजन मंत्री एंव गोण्डा प्रभारी अनिल राजभर,विशिष्ट अतिथि आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र रहे,इस अवसर पर जिला अधिकारी नेहा शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौली,डीआईजी अरविंद सिंह,सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा,विधायक बावन सिंह रहे।
कार्यक्रम में महिला समूहों द्वारा उत्पादो का स्टाल लगाया गया था जिसका मंत्री और अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया।इसके पश्चात कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।अतिथियों द्वारा
महिला समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सीडीओ अरुण मौली ने बताया कि अरगा पार्वती के नाम से अरगा ब्रांड की स्थापना की गई है जिससे महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को जिले से लेकर देश के कोने कोने बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा,वही आयुक्त ने अरगा ब्रांड की तारीफ करते हुए कहा अरगा जिले के महिलाओं के मील का पत्थर साबित होगा।जबकि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा अरगा ब्रांड महिलाओं के उत्पाद को बेचने में सहायक होगा,इस ब्रांड को रिलायंस से टाइअप किया गया है देश के सभी रिलायंस मार्ट में अरगा ब्रांड के उत्पाद मौजूद रहेंगे। मंत्री अनिल राज भर ने जिले के इस प्रयास की तारीफ की कहा इससे महिला समुहो को बल मिलेगा।