Uncategorised

वर्षों बीते पर ‘सरस हाट’ में गुलजार न हुई बाजार

सरकारी मंसूबों पर फिरा पानी, लाखों खर्च के बावजूद गुलजार नहीं हुआ सरस हाट

 

इटियाथोक,गोंडा। श्रीनगर (बाबागंज) में लाखों की लागत से बना ‘सरस हाट’ गुलजार होने की राह देख रहा है।चहारदीवारी, हैंडपंप, टीनशेड बनाकर संसाधनों से सुसज्जित किया गया।बावजूद इसके, बनाए गए सरसहाट वर्षों बाद गुलजार होने का इंतजार कर रहे हैं।कई साल पहले बनकर तैयार हुए सरसहाट में न बाजार सजी और न ही चहल-पहल नजर आई।देखरेख के अभाव में बदहाली का शिकार भी बन गए।सरकार की मंशा थी,कि ग्रामीणों को एक स्थान पर साग-सब्जी सहित दैनिक उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध हों।किसानों के खेतों में उगाई गई फसलों व सब्जियों का गांव में ही उचित मूल्य मिले।इसके लिए लाखों रुपये की लागत से दुकानें तैयार कराई गईं। इटियाथोक विकासखंड के श्रीनगर (बाबागंज)में सरस हाट का निर्माण कराया गया था।यहां व्यवसाइयों के लिए 20 दुकानें बनवाई गईं।परिसर के मध्य चबूतरा बनाकर टीन शेड का निर्माण किया गया,लेकिन यहां बाजार लगवाने के लिए कभी प्रयास नहीं किए गए, नतीजतन दुकानें खुली पड़ी हैं,और उनमें गंदगी की भरमार है।जानवर बेरोकटोक परिसर में चहलकदमी करते नजर आते हैं।हवा के थपेड़ों से टीनशेड भी अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरे परिसर में जंगली झाड़ियां आबाद हो गई हैं।

 

 

 

 

पंचायत सचिव की सफाई

पंचायत सचिव जय कुमार का कहना है, कि सरस हाट के संचालन के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा। इसके संचालन के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}