एक ऐसा गांव जहां आजादी से लेकर अब तक कोई जिलाधिकारी नही पहुचा,जानिए कौन सा है गांव
कटरा बाजार विकास खंड के इस गांव में पहली बार पहुचे जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी
https://fb.watch/kCKtDPP_5f/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।राष्ट्रीय पंचायत पुरष्कार योजना के तहत चार दिवशीय प्रशिक्षण प्राप्त करने व मुख्य मंत्री योजना के द्वितीय पुरुष्कार प्राप्त कटरा बाजार विकास खण्ड के भगहरिया पूरे मितई में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला,सेल्फी प्वाइंट,संचारी रोग नियंत्रण शिविर व स्वास्थ्य शिविर का जिलाधिकारी व सीडीओ ने शुभारम्भ कर ग्रामीणों को मच्छर जनित बीमरियों से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरण किया।जबकि 38 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौली द्वारा कराया गया,छे वर्ष से 18 वर्ष की लड़कियों का एनीमिक जांच कराई गई।बताया गया आजादी से लेकर अब तक पहली बार इस गांव जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का आगमन हुआ है। मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर इस गांव में बने पंचायत भवन सीसी टीवी,वाईफाई से लैस है।पूरी तरह से आधुनिक पंचायत भवन के बाहर जिम और सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई है।प्राथमिक विद्यालय में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई है जो जिले पहला नक्षत्रशाला है।कार्यक्रम में भाजपा विधायक बावन सिंह भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाये आमजन की पहुंच बनी हुई है। सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। ग्राम प्रधान रेखा सिंह ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जिले के अधिकारियो को बुके देकर स्वागत किया।