न्यायिक पुलिस हिरासत में अधिवक्ता की मौत प्रकरण में आज अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत
मुकदमा दर्ज करने व 50 लाख आर्थिक सहयोग की मांग

https://fb.watch/kAobdhKMdk/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।बहुचर्चितhttps://fb.watch/kAobdhKMdk/?mibextid=ZbWKwL जमीन घोटाले के आरोपी अधिवक्ता साथी की ज्यूडिशियल कस्टडी में इलाज के दौरान मौत प्रकरण में आक्रोशित वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रह कर जुलूस निकाला,डीएम को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग,न्यायिक जांच की मांग के साथ मृतक अधिवक्ता के परिजन को 50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की।
आज बार एशोसिएसन के अध्यक्ष महाराज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ता द्वारा कचहरी प्रांगण में एक जुलूस निकाला गया और नारेबाजी की इसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक सभा की जिसमें अलग-अलग अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे और मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख आर्थिक सहायता देने,पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने एंव न्यायिक जांच की मांग की गई।