भूमि घोटाले मामले में एक और आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत
परिजनों अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा जांच एंव कार्यवाई की मांग

https://fb.watch/kz5qK6RL0P/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए राजकुमार लाल श्रीवास्तव ने पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में एसिड पी लिया था जिसे गंभीर अवस्था में लखनऊ ले जाया गया था जहां से गोंडा वापस लाकर जेल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।मौत को लेकर परिजनों और अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा।
गोण्डा में कूटरचित दस्तावेजों को लेकर हजारों एकड़ भूमि का घोटाला किया गया है जिसको लेकर 100 से अधिक मुकदमे विभिन्न थाना कोतवाली में दर्ज है जिसमें सब रजिस्टार से लेकर अधिवक्ता सहित आधे दर्जन से अधिक लोग जेल भेजे जा चुके हैं। इसके पूर्व भी भूमि घोटाले से संबंधित एक व्यक्त की जेल में मौत हो गई थी और आज एक अन्य अभियुक्त की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। बताते चलें की 12 मई को नगर कोतवाली के गायत्रीपुरम निवासी राजकुमार लाल श्रीवास्तव 60 वर्ष अधिवक्ता को 400 किमी दूर रामपुर से गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तारी के दौरान अधिवक्ता द्वारा एसिड पी लिया गया था जिसकी हालत खराब होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। बाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसको रिमांड पर लिया गया था और जेल भेज दिया गया था। जेल में 14 तारीख की शाम को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस कस्टडी में भर्ती था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई,जिससे परिजन और अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा अधिवक्ताओं की मांग है दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, वहीं पर भाई का आरोप है पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए। पी डी गुप्ता सीएमएस ने बताया कि 12 मई को पुलिस वालों ने भर्ती कराया था जिसकी हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया था। और 14 तारीख को पुनः पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया और उसके साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहे,आज उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया भूमि घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर था जिसे परसों जिला अस्पताल में पुलिस वालों ने भर्ती कराया आज उसकी मौत हो गई। मामले में चौकी इंचार्ज सिविल लाइन रजनीश द्विवेदी और दो पुलिस कर्मियों निलंबित कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।