पहली बार गोण्डा में हो रहा यूपी पीसीएस की परीक्षा 2499 परीक्षार्थी हुए अनुउपस्थित
परीक्षार्थियों ने कहा,एसडीएम और आईएएस बन कर करेंगे समाज की सेवा

https://fb.watch/kwlD1gdCeJ/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।आज जनपद के 18 परीक्षा केंद्रों पर 8399 पीसीएस परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक परीक्षा देना था लेकिन 2400 परीक्षार्थी अनुउपथित रहे । दूसरे पाली में ढाई बजे से परीक्षा होनी है।शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन के तहत प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे,परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी थी। राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र व अन्य परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट मशीन एवं परीक्षा को प्रभावित करने वाली गतिविधियो को बंद करा दिया गया था। परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी देने के लिए रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क बनाये गए है परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन रुप से संपन्न कराने के लिए 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके साथ ही 5 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। सभी केंद्रों पर पेयजल, मोबाइल व बैग जमा करने की व्यवस्था की गई है।
8399 परीक्षार्थियों में 2400 परीक्षार्थी प्रथम पाली में अनुउपस्थित रहे 5999 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षा देने आए अलग अलग परीक्षार्थियों ने बताया कि मैं एसडीएम,आईएस बन कर समाज सेवा करना चाहता हूं दिव्यांग परीक्षार्थी राज कुमार ने बताया एसडीएम बनकर समाज सेवा करना चाहता हूं।