इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा बहुता के मजरे तकिया मनोहर में रविवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया।आभूषण व साठ हजार नकदी चोरी कर चोरों ने सबकी नींद उड़ा दी है।पीड़ित राधेश्याम शुक्ल के घर रात में खाना खाने के बाद सभी स्वजन सो गए थे।रविवार आधी रात को अज्ञात चोर घर में घुस गए।स्वजन के अनुसार चोर घर के दीवार के सहारे छत पर चढ़े और वहां से बांस की सीढी से नीचे आंगन में उतरकर चोरी की घटना को अंजाम दिए।घटना की सूचना मिलने पर इटियाथोक पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन का कार्य किया।थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।जांच के दौरान चोरी से संबंधित कोई स्पष्ट साक्ष्य अभी नहीं मिले हैं, फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}