Uncategorised

जमीन और पैसों के ल‍िए रिश्तों का कत्ल, पिता की बेरहमी से जंगल में ले जाकर की थी हत्या, गिरफ्तार

सर्विलांस एसओजी समेत पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आखिरकार, पुलिस ने गंगा सागर विश्वकर्मा के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.बेटे अनोखीलाल ने ही अपने पिता की गला रेतकर हत्या की थी.पुलिस ने मंगलवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा  उठाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल बांका बरामद किया.पूछताछ में मृतक के बड़े पुत्र अनोखीलाल ने बताया कि पिता संपत्ति छोटे भाई को देना चाहते थे, और आर्थिक मदद से इनकार कर दिया था जिसके चलते उसने रिश्तों का कत्ल किया…….

इटियाथोक,गोंडा। खरगूपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ चौराहा निवासी किसान गंगा सागर विश्वकर्मा की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को राजफाश कर दिया।पिता के आर्थिक मदद से इनकार करने पर आहत होकर बेटे अनोखीलाल ने ही बांका से गला रेतकर हत्या की थी।पुलिस ने आरोपत को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी निशानदेही पर बांका भी बरामद कर लिया है।अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि 13 सितंबर को सूचना मिली की ग्राम शिवगढ़ निवासी गंगासागर व उनके बेटे अनोखीलाल लकड़ी काटने के लिए कुआना जंगल गए थे, जहां पर दो अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें गंगासागर की मौके पर ही मौत हो गई।और बेटा अनोखीलाल बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक के पुत्र अलखराम की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। एसओजी सर्विलांस समेत पांच पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। 16 सितंबर को तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस टीम ने हत्यारोपित अनोखीलाल को कुआना जंगल शिवगढ़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अनोखीलाल ने पिता की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है।आरोपी ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। उसके पिता गंगा सागर वर्तमान में सबसे छोटे पुत्र के साथ रहता था। संपत्ति उसी को दान करना चाहता था, जिसको लेकर उसका व उसके पिता में मन-मुटाव रहता था।

उसने बेटी का विवाह किया है, जिसके कारण वह आर्थिक कर्ज में डूबा हुआ है।वह पिता से आर्थिक सहयोग चाहता था, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इससे नाराज़ होकर एक योजना बनाई और लकड़ी काटने का बहाना बनाकर पिता को कुआना जंगल ले गया, जहां रुपये को लेकर दोनों में बहस हुई। उसने बांका से पिता का गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को छिपाने और स्वयं को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी और हत्या का दोष दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों पर लगाया।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}