देश

निवेदिता झा की स्मृति में निवेदिता डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित

डिजीटल लाइब्रेरी का उदघाटन मुख्य अतिथि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो0 रवि शंकर सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।

 

 

गोंडा।सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में निवेदिता झा की स्मृति में निवेदिता डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। डिजीटल लाइब्रेरी का उदघाटन मुख्य अतिथि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो0 रवि शंकर सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के आडिटोरियम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 रवि शंकर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। महाविद्यालय की गृहविज्ञान विभाग की अध्यक्ष श्रीमती रंजना बन्धु ने मुख्य अतिथि को बुके देकर तथा वाणिज्य विभाग के डा0 डी0 कुमार ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

 

संगीत विभाग की शिक्षिका डा0 मनीषा सक्सेना, श्रीमती किरन पाण्डेय एवं जया त्रिपाठी के निर्देशन में छात्राओं ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के स्वागत में स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा तथा डा0 हरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में महाविद्यालय के इतिहास तथा उपलब्धियों को बताते हुये लाइब्रेरी के महत्व पर प्रकाश डाला। हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर हिन्दी विभाग की छात्राओं ने डा0 अमिता श्रीवास्तव के निर्देशन में काव्य पाठ प्रस्तुत किया। योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में अदभुत सेमी क्लासिकल योगा डान्स प्रस्तुत किया।

संगीत विभाग की शिक्षिका डा0 मनीषा सक्सेना, श्रीमती किरन पाण्डेय एवं जया त्रिपाठी के निर्देशन में छात्राओं ने मनभावन पारम्परिक लोक गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो0 रवि शंकर सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि पुस्तक ज्ञान एवं शिक्षा का साधन है तथा पुस्तकालय ज्ञान एवं शिक्षा का केन्द है। उन्होंने निवेदिता डिजिटल लाइब्रेरी के लिये महाविद्यालय को बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने कुलपति महोदय को मोमेन्टो देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि प्रो0 रवि शंकर ने महाविद्यालय में स्थापित रेडियों ज्ञानस्थली 89.6 एफ0 एम0 का निरीक्षण किया तथा स्टूडियो में अपना साक्षात्कार दिया। उन्होंने रेडियो स्टेशन के लिये महाविद्यालय प्रबन्धन को बधाई दी तथा रेडियों ज्ञानस्थली 89.6 एफ0 एम0 की तारीफ की। इसके पश्चात कुलपति महोदय ने पूरे महाविद्यालय का भ्रमण करते हुये सभी विभागों का निरीक्षण किया तथा छात्राओं से वार्तालाप किया। अन्त में कुलपति महोदय ने स्टाफ रूम तथा कार्यालय का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या ने कुलपति महोदय से महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ से परिचय कराया। गृहविज्ञान विभाग की सुनीता मिश्रा एवं प्रवक्तायें सुषमा सिंह ने मधु, निधि, आंकाक्षा, रिंकी, खुशी एवं सुधा के साथ मिलकर सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम मोनिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्र्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचनलता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, डा0 तन्वी जायसवाल, राजेश मिश्रा, डा0 डी0 कुमार, सुबेन्दु वर्मा, डा0 कुमकुम सिंह, डा0 विमला, सुषमा सिंह, नेहा जायसवाल, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, हिमांशी मिश्रा, अरविन्द पाठक , मंगली राम, मनोज सोनी, गंगेश, तबरेज मंसूरी, लक्ष्मी यादव, महाविद्यालय कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, ननकू, कृष्ण कुमार रमेश, राम अचल, एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}