Uncategorised
नहर में कूदे युवक का दूसरे दिन पानी में उतराता मिला शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इटियाथोक,गोंडा। पत्नी सीतावती से विवाद होने पर नाराज अनोखीलाल उर्फ पिंटू ने सरयू नहर के उफनते पानी में छलांग लगा दी थी।राहगीरों ने युवक को नहर में कूदते देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची खरगूपुर थाने की पुलिस ने गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया।लेकिन नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण पिंटू का कोई पता नहीं चल सका था।इसी कड़ी में सोमवार सुबह इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता गांव के पास सरयू नहर में ग्रामीणों ने एक शव को पानी में उतराते हुए देखा, तो हड़कंप मच गया।थोड़ी ही देर में वहां तमाशबीन ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।शव की पहचान कौड़िया बाजार क्षेत्र के अड़बड़वा गांव निवासी अनोखीलाल उर्फ पिंटू प्रजापति (31) के रूप में हुई है। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की है।फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
