
………(फाइल फोटो) शौर्य शुक्ल………
इटियाथोक,गोंडा। जिला स्तरीय ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्डन पंच लगाकर शौर्य शुक्ल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत इटियाथोक गांव निवासी शौर्य शुक्ल के इस उपलब्धि पर प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों ने खुशी जताई है।राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय एवं बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के समन्वय से 29 से 30 अगस्त तक लखनऊ के, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराई गई।जिसमें सीनियर (65-70 किग्रा भार)वर्ग में सत्रह वर्षीय शौर्य शुक्ल ने अपनी बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता।शौर्य के इस उपलब्धि पर पिता ज्ञान चंद्र,मां पूनम शुक्ला और चाचा सरस शुक्ल सहित तमाम लोगों ने खुशी जताई है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}