इटियाथोक, गोंडा। क्षेत्र के लखनीपुर पंचायत के मजरा गांव मकदूम पुरवा में 10 केवीए के जले ट्रांसफार्मर को ना बदलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 10 केवीए का ट्रांसफार्मर बाईस दिन पहले जल गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने पर एवं शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को अबतक विभाग द्वारा नही बदला जा सका है।ट्रांसफार्मर जल जाने से करीब 75 घरों में आपूर्ति बाधित है।
गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बिजली विभाग की लापरवाही से लोग परेशानी झेलने को विवश हैं।इस संदर्भ में जेई अजय गुप्ता का कहना है कि जल्द ही समस्या का निदान कराया जाएगा। बजरंगी तिवारी,कपिलेश्वर शुक्ल, भीम मौर्य, रामनरेश चौधरी, गोरेलाल,नीम शाह, ददऊ, रोहित चौधरी,अमरेश सिंह, हरिश्चंद्र सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)