अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा के तत्वाधान में त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की बारहवीं पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा के तत्वाधान में त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की बारहवीं पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा के तत्वाधान में त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की बारहवीं पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया
गोन्डाअखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल गोंडा की ओर से व्यापारी संघर्षों के प्रतीक व्यापारी ह्रदय सम्राट स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में त्रिलोकी इंटरप्राइजेज स्टेशन रोड गोंडा पर मनाया गया इस अवसर गोंडा के सभी व्यापारी संगठनों के व्यापारी नेताओं, प्रतिष्ठित समाजसेवी अधिवक्ता और वरिष्ठ पत्रकारिता जगत के सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व संस्मरण सांझा करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि त्रिलोकी जी मूल रूप से व्यवसाई परिवार में 4 जनवरी 1968 को उनका जन्म हुआ बचपन से ही वह समाजसेवी गतिविधियों में शामिल रहे उनके पिता श्री रतन लाल अग्रवाल जी अनाज के व्यवसाई थे, उनकी रूचि बचपन से ही समाजसेवा में रही थी ,छोटे बड़े सभी प्रकार की व्यवसायियों की समस्याओं के लिए उन्होंने अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन किया।
कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ अग्रवाल जी के दोनों पुत्रों राहुल अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल ने आभार जताया।
इसी क्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता जिला प्रभारी हामिद अली ने कहा उन्होंने व्यापार मंडल के लिए अपना जीवन समर्पित कर रखा था व व्यापार मंडल उनके बिना अपने आप को अपूर्ण महसूस करता है । जिसकी भरपाई हो पाना संभव नहीं रहा जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य ने बताया 19 जून 1986 में गोंडा जनपद में वे व्यापार मंडल के संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत हुए व्यापार मंडल का विस्तार गोंडा मुख्यालय तक ही नहीं वरन जनपद के छोटे-बड़े कस्बों में भी उन्होंने किया ।
जिस कारण उन्होंने प्रांतीय स्तर पर संगठन मंत्री संयुक्त महामंत्री व निष्पक्ष रुप से प्रदेश के महामंत्री पद को भी सुशोभित किया विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अमित छाप छोड़ी विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी उनके क्षमता को देखते हुए विभिन्न पदों से उनको अलंकृत क्रिया परंतु वह निष्पक्ष रुप से व्यापारी संघर्षों के लिए लगातार अपना योगदान देते रहे ।
व्यापारी नेता आदित्य पाल ने कहा स्व०त्रिलोकी नाथ अग्रवाल जिसे उन्होंने राजनीति का ककहरा सीखा व उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना आरंभ किया नगर प्रभारी अतीक अहमद मीनाई ने बताया नवीन सब्जी मंडी परिसर अग्रवाल जी की ही देन है ।वरिष्ठ व्यापारी राजीव रस्तोगी जी बहुत ही भावुक हो उठे व उन्होंने व्यापारी नेता को नमन करते हुए कहा उनका अतुलनीय योगदान हम सबके लिए प्रेरणादाई है इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष समाज सेवी जसपाल सिंह सलूजा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे जगदीश रायतनी, हामिद अली राईनी, भूपेंद्र आर्य, अतीक मनाई,अतीक हरमन, धनंजय त्रिपाठी, अमरनाथ गुप्ता, वरदान मल्होत्रा, सपा नेता नरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद स्वर्गीय सत्यदेव सिंह के सुपुत्र विवेक सिंह (गुड्डू भैया), रविंद्र श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, जसपाल सलूजा, कौशल किशोर पाठक, कैलाश लाधवानी, महिला व्यापारी निशु सेठ, रीना सिंह, अंकुर गर्ग,दिवाकर सोमानी,मंसूर शम्सी,मकसूद शमसी,संदीप मल्होत्रा, जिंदर सिंह नवाबगंज, दिलीप अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, प्रिंस चौरसिया, जगत राम अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल।
हर वर्ष 2 अगस्त को व्यापार मंडल प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है व इसकी जिम्मेदारी युवा व्यापार मंडल की टीम को दी गई है । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।