
इटियाथोक,गोंडा। जिले में पुल-पुलियों के जाल बिछने का दावा लगातार किया जा रहा है।मगर, इटियाथोक विकासखंड की शिवपुरिया पंचायत के अमारेभरिया गांव को देखकर यह दावा झूठा ही लगता है।क्योंकि गांव के इस समस्या को शायद कोई देखने वाला नहीं है।गांव की लाइफ लाइन कही जाने वाले इस पुल की जगह ग्रामीणों ने बांस-बल्ली डालकर पैदल चलने लायक बना दिया है।अक्सर मोटरसाइकिल व साइकिल सवार भी जान जोखिम में डाल पुल पार करते दिख जाते हैं।सरयू नहर के किनारे बसा है यह अमारेभरिया गांव। नहर में पानी छोड़े जाने के बाद गांव के लोगों को बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।वहीं बरसात के मौसम में यहां के लोगों की समस्याएं और बढ़ जाती है।सरयू नहर के चलते पंचायत दो भागों में बंट गया है। ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय सहित बाजार जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।आलम यह है कि डर के साए में जी रहे लोग अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे हैैं। गांव के हकीम मोहम्मद, राकेश यादव, रामकरण यादव, सूर्य प्रकाश यादव, जमील अहमद, नजीर, शगीर सलीम, शकील, आदि ने बताया कि पुल के चलते ग्रामीणों को भारी कष्ट उठाना पड़ता है।यहां पर कई बार घटना भी घट चुकी है।गांव के सोमेश्वर नाथ पांडे ने बताते हैं कि हरेक जगह गुहार लगा चुके हैं। लेकिन,अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन के सिवा अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}