क्राइम
मनकापुर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरो पिकअप के साथ दो को किया गया गिरफ्तार।
मनकापुर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरो पिकअप के साथ दो को किया गया गिरफ्तार।

मनकापुर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरो पिकअप के साथ दो को किया गया गिरफ्तार
गोंडा। कोतवाली मनकापुर व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरों पिकअप वाहन के साथ ग्राम चमरौटी के पास पकड़कर आशीष सिंह एवं उत्तम गिरि को मौके से गिरफ्तार किया गया। वाहन से बारह बोटे साखू के बरामद की गई, जिसे अभियुक्तों ने अन्य चार व्यक्तियों के साथ मिलकर रेहरा बाजार वन रेंज से अवैध रूप से काटकर पानी में छिपाया था तथा सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे।