
इटियाथोक,गोंडा। जालसाजी के मामले में वांछित आरोपित को नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के हर्रैयाझूमन गांव निवासी अरुण कुमार तिवारी ने नगर कोतवाली में दी गई लिखित तहरीर में कहा कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव भरिया लबेदपुर निवासी बच्चा लाल,उदय नारायण, सत्यनारायण व राजन ने कूट रचित बैनामा 24 अगस्त 1994 दिखाकर नहर विभाग से 22 मार्च 2005 को अवैध रूप से सरकारी धन प्राप्त किया, जबकि उक्त भूमि सिंगारा देवी पत्नी देवी प्रसाद शुक्ल के नाम दर्ज थी।उक्त बैनामा पूर्व में ही खारिज हो चुका था। बाद में विपक्षियों द्वारा फर्जी वसीयत के आधार पर नामांतरण की कार्यवाही भी की गई जो निरस्त हो गई और असली स्वामित्व सिंगारा देवी के पक्ष में बहाल हुआ।वादी ने बताया कि उसने अगस्त 2023 में वैध बैनामा के माध्यम से भूमि खरीदी है।जबकि वर्तमान में सभी आरोपित उससे जबरन धन मांगते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपित बच्चा लाल पुत्र महादेव को बुधवार गिरफ्तार कर लिया गया।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}