देश
पूर्व जिलाधिकारी राम बहादुर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट वायस प्रेसिडेंट बनाए गए
गोंडा के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया

पूर्व जिलाधिकारी राम बहादुर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट वायस प्रेसिडेंट बनाए गए
लखनऊ।आज होटल Fortune, लखनऊ में आयोजित Uttar Pradesh Olympic Association का AGM पूर्व जिलाधिकारी राम बहादुर Associate Vice President के पद के लिए चयनित किया गया । खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राम बहादुर को गोंडा जनपद का प्रभारी बनाया गया है । Association के Chairman बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री ,President विराज दास , Executive President नवनीत सहगल तथा Secretary General डा० आनन्देश्वर पांडेय एवं कोषाध्यक्ष सैयद रफ़त बनाए गए है।