मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर क्षेत्र के शाहपुर गांव पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल
प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

नवाबगंज (गोंडा) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर क्षेत्र के शाहपुर गांव पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राजिक उस्मानी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक करके रणनीति बनाई है। वही मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव द्वारा पीडिए भवन बनाए जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजमगढ़ में 1989 में मायावती ने रामकृष्ण यादव को सांसद बनाया था।नारा था तो समाजवादी पीडीए का दे रही है
लेकिन आजमगढ़ में लड़ने के लिए उनका कोई यादव नहीं मिलता है अपने घर सैफई से भेजना होता है। नारा देने से काम नहीं होगा एक सिंगल यादव व्यक्ति लोकसभा चुनाव में लड़ा क्या एक भी पाल,प्रजापति,चौहान,एक भी यादव सांसद है? उन्होने पीडीएफ को परिवार दल एलाइंस कहा है ।
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया बयान 2027 में 2017 दोहराएंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि 2024 में जो चुनाव हुआ था एनडीए और इंडिया गठबंधन यह दोनों मिलकर के लड़े थे। लेकिन इसके भी बसपा पार्टी को डेढ़ से 2 लाख वोट मिला है एक तरफ 28 डाल था एक तरफ 38 डाल था अलग-अलग अगर इनका आकलन कर लोगे तो बसपा के सामने कहीं खड़े नहीं होते हैं। 2007 में बिना किसी दल के बसपा ने गठबंधन किया था सारे दलों के गठबंधन फेल हुए थे औऱ हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। फिर उसी तर्ज पर 2027 में पीडीए क्या करेगा इंडिया गठबंधन क्या करेगा उससे हमको मतलब नहीं है बूथ वाइज वाइस हमारे लोग जा रहे हैं पिछड़ा समाज का एक संगठन बना है। फिर से हम जनता का गठबंधन तैयार करेंगे इसी जनता के गठबंधन को तैयार करेंगे 2007 को दोहरा करके 2027 में बसपा की सरकार बनाकर मायावती को मुख्यमंत्री बनाएंगे। वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है बहराइच जिले में जो कतर्निया घाट है।
वहां पर तमाम गरीब समाज की बेटियों को उठाकर के ले जाकर उनके साथ गलत काम किया गया वह बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं उसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में इसी तरीके की घटनाएं हुई है पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है यह सरकार पूरी तरीके से नाकाम है सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।