
खरगूपुर,गोंडा। सावन के पहले सोमवार पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर के विशाल शिवलिंग पर हजारों पुरुष-महिला श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। ब्रह्म मुहूर्त से ही बरसात के बाद भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।ओम नमः शिवाय, बमबम भोले, जय महाकाल, जय शिव शंभू के उद्घोष से गर्भ गृह व मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।श्रद्धालुओं ने नदियों के पवित्र जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, शमी, भांग,धतूरा तथा द्रव्य के साथ जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर मनवांछित फल की कामना की।महिलाओं व युवतियों ने व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर इच्छित फल की कामना की।जलाभिषेक देर शाम तक चलता रहा।पौराणिक पचरननाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।मान्यता है कि सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक तथा पूजन अर्चन के साथ रुद्राभिषेक, श्रृंगार पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। पचरननाथ मंदिर से पहले और पृथ्वीनाथ चौराहे पर बैरियर लगाकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोक दिया गया था। मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर के बाहर समाजसेवियों ने भंडारे का आयोजन किया था। जलाभिषेक के बाद स्त्री, पुरुष और बच्चों ने मेले में जमकर खरीदारी की।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी व स्थानीय तथा निकटवर्ती थानों की पुलिस बल लगाई गई है। (रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}