संदिग्ध परिस्थितियों रेल्वे ट्रैक के बगल पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश।
संदिग्ध परिस्थितियों रेल्वे ट्रैक के बगल पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश

संदिग्ध परिस्थितियों रेल्वे ट्रैक के बगल पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के बगल एक पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। सूचना पर पंहुची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे किशुनदास पुर रेलवे क्रासिंग नवाबगंज की ओर रेलवे ट्रैक पर बने पुल के बगल घनी झाडियो में शिव बबूल के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता स्थानीय लोगों ने देखा। पेड़ से लटकते युवक की लाश में कीड़े लग चुके हैं। इस सनसनीखेज घटना से हडकंप मच गया। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों और रेलवे के मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।शव मिलने की जानकारी मिलते ही वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच गये। घटना स्थल पर पंहुची फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी है।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव करीब 05 दिन पुराना है।मृत युवक की उम्र करीब 32 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।