इटियाथोक,गोंडा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ल ने मंगलवार को रामदेव नगर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की।इस दौरान समाजवादी चिंतक एवं इटियाथोक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनवर शकील चौधरी,मंटू काजी, जमाल मोहम्मद चौधरी,बब्बू सोनी अजीम वारसी,शिवराज सिंह चौहान व मंशाराम मिश्र सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि आज अखिलेश यादव देश की राजनीति में केंद्र बिंदु बने हुए हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों तथा अपने राजनैतिक जीवन में उच्चतम शिखर पर पहुंचकर खुशहाल भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान करें।