कार दुर्घटना में मंत्री दानिश आजाद के कैमरा मैन की दर्दनाक मौत
कार दुर्घटना में मंत्री दानिश आजाद के कैमरा मैन की दर्दनाक मौत

कार दुर्घटना में मंत्री दानिश आजाद के कैमरा मैन की दर्दनाक मौत
गोंडा जिले के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक मंत्री के कैमरा मैन की दर्दनाक मौत हो गई।
बताते चले लखनऊ से गोंडा की ओर आ रहे एक कार सवार युवक की कार खड़ी ट्रक से पीछे से टकरा गई। जिससे कार में सवार बांस गांव निवासी 22 वर्षीय नितेश तिवारी के रूप पहचान हुई है।बताया जाता है कि जो मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ कैमरामैन के तौर पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार,भंभुआ चौराहे को पार करने के बाद रेलवे क्रासिंग बंद होने के चलते वहां वाहन खड़े थे, सबसे पीछे एक ट्रक खड़ी थी। नितेश इसी दौरान अपनी कार लेकर वहां पहुंचा और संभवतः नींद की झपकी में कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना की सूचना पाकर भंभुआ पुलिस चौकी प्रभारी अंकित सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार से नितेश को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।