पार्वती अरगा पक्षी बिहार में आयोजित कार्य क्रम में धोखाधड़ी कर भुगतान प्राप्त करने को लेकर मुकदमा दर्ज
मुख्य मंत्री के कार्यक्रम में हो गया खेला

पार्वती अरगा पक्षी बिहार में आयोजित कार्य क्रम में धोखाधड़ी कर भुगतान प्राप्त करने को लेकर मुकदमा दर्ज
गोंडा।मेसर्स महेन्द्र सिंह टेण्ट हाउस, झिलाही बाजार मनकापुर गोण्डा द्वारा एक ही कार्य में दो विभागों से रुपयों का भुगतान करा लेने के सम्बन्ध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।बताते चले 2 फरवरी 25 को पार्वती अरगा पक्षी बिहार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मंत्री द्वारा शिरकत की गई थी,केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री सहित कई मंत्री कार्यक्रम में भाग लिए थे।कार्यक्रम को निमार्ण खण्ड-01 लो०नि०वि० गोण्डा एंव सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग, बलरामपुर द्वारा कार्यक्रम सम्पादित कराया गया था। जिसमें फर्म मेसर्स महेन्द्र सिंह टेण्ट हाउस, झिलाही बाजार मनका पुर गोण्डा द्वारा निमार्ण खण्ड-01. लो0नि0वि0, गोण्डा से करायी गयी, विभिन्न मदों में रु0 6930707/- का भुगतान दिनांक 29 मार्च को प्राप्त किया एंव सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग, बलरामपुर से रू0 1995278/- का भुगतान दिनाक 05 मार्च 2025 को पूर्व में कराये गये भुगतान को इस विभाग से छिपाकर छल-कपट बैमाईनी पूर्ण तरीके से विभाग को धोखे में रख कर करा लिया गया। परन्तु बाद में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त फर्म द्वारा धोखाधड़ी करके कुल 06 मदों में रु0-1395440/- लोक निमार्ण विभाग एंव सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग, बलरामपुर से दोहरा भुगतान प्राप्त किया गया है।भुगतान में धोखाधड़ी को लेकर ललित कुमार पाठक,अवर अभियन्ता, निमार्ण खण्ड-01, लो०नि०वि०, जनपद गोण्डा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।