Uncategorised
खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध तहसील दिवस में शिकायत
नाली का निर्माण अधूरा पर हो गया भुगतान पूरा। समाधान दिवस में हुई शिकायत।
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के मैनपुर गांव के दुर्गेश दुवेदी और जोगेश दूबे ने शनिवार को तरबगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा के खिलाफ जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि मैनपुर गांव में नाली का निर्माण पूरा नहीं हुआ है लेकिन भुगतान पूरा करा लिया गया है। शिकायत कर्ताओं द्वारा बताया गया कि नाली का निर्माण आधा अधूरा ही कराया गया है साथ ही हम लोगों के जल निकासी की व्यवस्था सार्वजनिक नाली से नहीं जोडी गई है। जिससे तमाम ग्रामीणों को समस्या हो रही है। इस मामले में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।