Uncategorised
रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंची महिला,पुलिस की तत्परता से बची जान
इटियाथोक कोतवाली पुलिस की हो रही सराहना
इटियाथोक,गोंडा।घरवालों से किसी बात को लेकर नाराज हुई महिला रेलवे ट्रक पर आत्महत्या करने पहुंच गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर थाने ले आई।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव निशारुपुर निवासी जामवंती देवी (55) पत्नी स्वर्गीय कृपाराम अपने घरवालों से किसी बात को लेकर नाराज हो गई।सोमवार को जामवंती किसी समय घर से निकल आयी।इटियाथोक के पास स्थित रेलवे ट्रक पर जाकर बैठ गई और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को रेलवे ट्रेक से हटाया और समझा थाने ले आए।वहीं घटना की जानकारी होने पर जामवंती के पुत्र रामवृक्ष सोनकर व अमित भी पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे ने बताया कि महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।