Uncategorised

मानसिक विक्षिप्त को चोर समझकर पीटा, मौत,चार के खिलाफ मुकदमा

क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के अमराडीहा गांव में दबंग परिवार ने कानून हाथ में लेकर खुद ही ‘इंसाफ’ कर डाला।यह घटना कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही हैं।यहां चोरी के आरोप में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक को बीती रात पीट-पीट कर मरणांसन्न कर दिया गया था जिसकी   मौत हो गई।स्वजनों के तहरीर पर पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।इटियाथोक थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत दिखलौल के मजरा गांव चमैनिया निवासी पृथ्वी नाथ तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार की रात घर के बगल लगे गन्ने के फसल की सिंचाई कर रहे थे।रात्रि एक बजे के करीब बड़े भाई चंद्रशेखर (26)  घर से खेत में जाने की बात कहकर निकले और पैदल ही चलकर पड़ोस के गांव अमराडीहा (शाहपुर) निवासी कृष्ण मोहन मिश्र के घर में पहुंच गए।
जिससे नाराज होकर शेषनारायण मिश्र,कृष्ण मोहन मिश्र,ओमप्रकाश मिश्र व अनिल मिश्र पुत्रगण अयोध्या प्रसाद मिश्र ने चंद्रशेखर तिवारी को लाठी डंडों से जमकर पीटा।इसके बाद आरोपितों ने उसे डायल पुलिस के हवाले कर दिया।चंद्रशेखर की हालत चिंतानक देखकर डायल पलिस उसे लेकर इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गोंडा पहुंचने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों नें चंद्रशेखर की हालत नाजुक देख कर उसे लखनऊ रेफर कर दिया।लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर रविवार सुबह क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।तहरीर के आधार पर अमरडीहा (शाहपुर) निवासी शेष नारायण मिश्र, कृष्ण मोहन मिश्रा,ओम प्रकाश व अनिल मिश्र पुत्रगण अयोध्या प्रसाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}